Skip to content

रामदेवरा में शर्मनाक हरकत, तालाब में स्नान करती महिलाओं का बना रहे थे वीडियो

3 Min Read

जब एक महिला टोली रामसरोवर तालाब पर स्नान कर रही थी। श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि पर दर्शन से पहले पवित्र तालाब में स्नान करने की परंपरा निभा रहे थे और वहीं का जल साथ लेकर जा रहे थे। इसी दौरान महिलाओं को आभास हुआ कि कोई छिपकर उनका वीडियो बना रहा है।

 रामदेवरा- जैसलमेर: pलोक देवता बाबा रामदेव की तपोभूमि और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक माने जाने वाले रामदेवरा में रविवार शाम एक शर्मनाक घटना सामने आई जिसने श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। दूर-दराज से आए महिला श्रद्धालुओं का तालाब में स्नान करते समय चोरी-छिपे वीडियो बनाते दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार 20 जुलाई की शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे थे। इनमें शामिल एक महिला टोली रामसरोवर तालाब पर स्नान कर रही थी। श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि पर दर्शन से पहले पवित्र तालाब में स्नान करने की परंपरा निभा रहे थे और वहीं का जल साथ लेकर जा रहे थे। इसी दौरान महिलाओं को आभास हुआ कि कोई छिपकर उनका वीडियो बना रहा है।

जब कुछ महिलाओं ने आसपास नजर घुमाई तो पाया कि दो युवक मोबाइल फोन से उनकी गतिविधियों की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। महिलाओं ने तुरंत दोनों को रोका और विरोध जताया, लेकिन आरोपी युवक उल्टा बहस करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक नशे की हालत में थे और किसी भी समझाइश को मानने को तैयार नहीं थे।

स्थिति बिगड़ते देख महिला श्रद्धालुओं ने तुरंत समीप में मौजूद समाधि स्थल के कर्मचारियों से सहायता मांगी। समाधि समिति के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामदेवरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान भोमाराम और देवाराम के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से रामदेवरा घूमने आए थे। मौके से उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट व महिला सम्मान से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना के बाद रामदेवरा में मौजूद श्रद्धालुओं में रोष देखा गया। कई महिला श्रद्धालुओं ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की मांग की है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह स्थान लोक आस्था का केंद्र है, यहां इस प्रकार की घटनाएं न केवल शर्मनाक हैं, बल्कि बाबा रामदेव की मर्यादा और भक्तों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली भी हैं।

समाधि समिति और पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया है कि रामदेवरा में आने वाले हर भक्त की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version