Skip to content

लूणी नदी का पानी समदड़ी पहुंचा, प्रशासन की चेतावनी- रपट से दूर रहें, नहाने से बचें, आवाजाही पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

2 Min Read

बालोतरा. । मानसून की सक्रियता एवं लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बालोतरा जिले की जीवनदायिनी लूणी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है, जो अब समदड़ी तक पहुंच गया है।
पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए जिला प्रशासन ने आमजन से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन ने लूणी नदी की रपटों से निश्चित दूरी बनाए रखने और नदी बहाव क्षेत्र में नहाने से परहेज करने की सख्त हिदायत दी है। प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

लूणी नदी का पानी समदड़ी पहुंचा, प्रशासन की चेतावनी- रपट से दूर रहें, नहाने से बचें, आवाजाही पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध 3


रपटों पर आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित


जलस्तर बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने लूणी नदी पर बनी सभी रपटों पर वाहनों और पैदल आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें इन स्थानों पर तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी प्रकार की जनहानी ना हो।


जान जोखिम में न डालें, प्रशासन मुस्तैद


जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे पानी के तेज बहाव में प्रवेश न करें और न ही सेल्फी लेने या वीडियो बनाने के लिए नदी के किनारों या रपटों के करीब जाएं। पानी का बहाव अप्रत्याशित हो सकता है और ऐसे में कोई भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ग्रामीणों और विशेषकर बच्चों से नदी किनारे न जाने का आग्रह किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने सभी संबंधित विभाग पुलिस, आपदा प्रबंधन और चिकित्सा सेवाओं को अलर्ट पर रखा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। लूणी नदी में पानी की आवक किसानों और पर्यावरण के लिए एक शुभ संकेत है, लेकिन इसके साथ ही सावधानी बरतना भी अत्यंत आवश्यक है।
-0-

Share This Article
Exit mobile version