Skip to content

नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक रमेश आईपीएस द्वारा बालोतरा शहर में पुलिस जाब्ते के साथ सांयकालीन पैदल गश्त कर रूट मार्च निकाला गया

1 Min Read

बालोतरा। नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक रमेश आईपीएस द्वारा बालोतरा शहर में पुलिस जाब्ते के साथ सांयकालीन पैदल गश्त कर रूट मार्च निकाला गया रूट मार्च का उद्देश्य आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में भय की भावना स्थापित करना रहा।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गोपाल सिंह भाटी आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा  सुशील मान आरपीएस, थाना प्रभारी बालोतरा  उमेश विश्नोई उप निरीक्षक, थानाधिकारी जसोल  चंद्र सिंह उप निरीक्षक, महिला थानाधिकारी  लूणाराम उप निरीक्षक सहित कालिका पेट्रोलिंग यूनिट बालोतरा, थाना बालोतरा, थाना जसोल, महिला थाना, वृत कार्यालय का पुलिस जाब्ता, आरएसी जाब्ता उपस्थित रहा।

मुख्य बाजार व अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया।

रूट मार्च के पश्चात पुलिस थाना बालोतरा में संपर्क सभा आयोजित कर जवानों की समस्याएं सुनी गईं व आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Share This Article
Exit mobile version