Skip to content

रामदेवरा मेला 2025 की तैयारियां तेज: कलेक्टर और एसपी ने किया स्थल का निरीक्षण, दिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश

2 Min Read

जैसलमेर। जिले में होने वाले विश्व प्रसिद्ध रामदेवरा मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बुधवार, 24 जुलाई 2025 को जिला कलेक्टर प्रतापसिंह नाथावत और जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव मंदिर परिसर, रामसरोवर तालाब और आसपास के मुख्य मार्गों का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा एवं व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला आयोजन से जुड़ी समितियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के साथ बैठक की और बीते वर्षों में सामने आई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि इस बार किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो और पहले से ही तमाम तैयारियां ज़मीन पर दिखनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि मेला क्षेत्र में पैदल यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसके लिए आवश्यक जगहों पर बेरिकेडिंग, CCTV कैमरे, ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था और विशेष पुलिस तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाएं, आपातकालीन सेवाएं और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर भी गंभीरता से काम किया जाएगा। साथ ही, मेला क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है।

इस दौरान सीओ रामदेवरा, थाना प्रभारी, पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम स्तर के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर और एसपी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस बार मेला व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं व्यवस्थित अनुभव मिलना चाहिए।

Share This Article
Exit mobile version