Skip to content

थार को हरा भरा बनाने के लिए सब को लेना होगा संकल्प – रूमा देवी , मांगता में पौधारोपण ग्रामीणो व विद्यार्थीयों ने दिखाया उत्साह

Narpat Mali
2 Min Read

बाङमेर। थार के रेगिस्तान की विषम परिस्थितियों को सुगम बनाने में सबसे ज्यादा भूमिका निभाई है बढती हरियाली ने। थार की इस धरती को हरा भरा बनाने के लिए थार के निवासियों को अपने आस-पास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। यह विचार सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने मांगता गांव में नव निर्मित रूमा देवी फाउंडेशन प्रशिक्षण केन्द्र और उसके आसपास हुए पौधारोपण के बाद फाउंडेशन के प्रांगण में आयोजित जागरूकता सम्मेलन में कहे।

आरडीएफ केन्द्र प्रभारी लहरो देवी ने कहा कि तेलंगाना से मंगवाए 10 से 12 फुट लंबाई के इन छायादार पौधो के रखरखाव की जिम्मेदारी हम गाँव वासीयों को सोंप रहे हैं।

थार को हरा भरा बनाने के लिए सब को लेना होगा संकल्प - रूमा देवी , मांगता में पौधारोपण ग्रामीणो व विद्यार्थीयों ने दिखाया उत्साह 1001144864
थार को हरा भरा बनाने के लिए सब को लेना होगा संकल्प - रूमा देवी , मांगता में पौधारोपण ग्रामीणो व विद्यार्थीयों ने दिखाया उत्साह 3

इस अवसर पर पूर्व सरपंच कमल सिंह जी, वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि पहलाद जी, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष डालूराम मेघवाल, ग्रेनाइट नगरी के उपाध्यक्ष नखत सिंह झाला, व्याख्याता राजकीय माध्यमिक विद्यालय मांगता के धर्माराम, अध्यापक मलाराम जी, सेठ राजूराम जी मालू, मीडिया प्रभारी, आदर्श लुखू के सरपंच प्रतिनिधि पेंम्पों देवी, आदर्श आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रुखमों देवी, ग्रामीण विकास संस्था के कार्यकर्ता कमला देवी भील वार्ड पंच गोमाराम, उप सरपंच अमृत लाल, संगठन के कार्यकर्ता अन्य ग्रामीण अंबाराम जी, कैलाश कुबड़ ग्रेनाइट ठेकेदार, नारायण जी बृजवाल, समाज सेवक व ग्रामीण विकास संस्था के समन्वयक निंबाराम चुड़ावत, आजाद संगठन की तीजो, सीमा, मखनी, अणसी, दीपिका, नाजु सहित जागरूक ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समन्वयन हर्षिता सिंह, बागाराम, रूपेश कुमार, जगदीश कुमार व चन्द्रा देवी ने किया।

Share This Article