राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अपनी ही इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ चौंकाने वाली कार्रवाई की है। झालावाड़ ACB के एडिशनल एसपी जगराम मीणा की गाड़ी से 9 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
यह कार्रवाई ACB के एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा की गई, जो पूरी तरह गुप्त व औचक थी। बताया जा रहा है कि यह राशि मासिक बंधी के रूप में ली गई थी और जगराम मीणा उसे जयपुर लेकर जा रहे थे।
ACB सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जगराम मीणा का तबादला कर उन्हें भीलवाड़ा में अटैच किया गया था, लेकिन वह पहले से ही संदेह के घेरे में थे।
पूरी कार्रवाई ACB एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में की गई और अब इस मामले में विभागीय और कानूनी जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।