Skip to content

जालोर जिले के लोगों के लिए लम्बे इंतजार के बाद बड़ी खुशखबरी, 15 साल बाद जालोर को मिली चैन्नई के लिए नियमित ट्रेन, जानें रूट, टाइमिंग

Vikash Mali
1 Min Read

जालोर जिले के प्रवासियों को लंबे इंतजार के बाद बड़ी सौगात मिली है. रेलवे बोर्ड ने चैन्नई-भगत की कोठी के बीच नई नियमित ट्रेन की घोषणा कर दी है. पिछले 15 वर्षों से इस रूट पर रेगुलर ट्रेन का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी और समदड़ी-भीलड़ी रेलखंड से होकर गुजरेगी, जिससे जालोर, भीनमाल और रानीवाड़ा जैसे स्टेशनों को भी फायदा मिलेगा.

सूत्रों के अनुसार, चैन्नई से भगत की कोठी (20625) ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 7:45 बजे रवाना होगी. वहीं भगत की कोठी से चैन्नई (20626) ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को रात 11:30 बजे रवाना होगी.

Share This Article