बालोतरा, । बायतु से करना भूका जाने वाली एक बस के चालक बाबूलाल की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। लूनी नदी की रपट पर तेज बहाव के दौरान बस अनियंत्रित होकर गिरते-गिरते बची, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस में करीब एक दर्जन सवारियां मौजूद थीं, जिनकी जान मौके पर क्रेन की उपलब्धता और ग्रामीणों की सूझबूझ से बच गई।
जानकारी के अनुसार यह बस चालक पहले भी कई बार यात्रियों की जान जोखिम में डाल चुका है, और उसकी लापरवाही का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।
जिला कलक्टर श्री यादव ने लिया संज्ञान, बस को किया सीज
सोशल मीडिया पर इस घटना की खबर तेजी से फैलने के बाद जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाली बस को सीज करने का आदेश दिया।
जिला कलक्टर श्री यादव ने आम जनता से अपील की है कि वे रपटों पर तेज बहाव के दौरान वाहन न चलाएं और यात्रियों की जान जोखिम में न डालें। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया है कि वे ऐसे लापरवाह बस संचालकों के साथ यात्रा करने से बचें और अपनी जान को दांव पर न लगाएं।
-0-