Skip to content

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की पदयात्राबाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक मुख्यमंत्री चले पैदल

Narpat Mali
2 Min Read
मुख्यमंत्री ने किए बाबा रामदेवजी के दर्शन

पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत

जैसलमेर/जयपुर.  मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को एक दिवसीय जसलमेर यात्रा के दौरान रामदेवरा में बाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक पैदल यात्रा की।  शर्मा ने इस पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से आत्मीयता से मुलाकात की। श्रद्धालु भी अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर बेहद उत्साहित नजर आए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की पदयात्राबाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक मुख्यमंत्री चले पैदल 1001208361
पदयात्रा कर बाबा के किए दर्शन

पदयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं (जातरूओं) ने विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री का फूल बरसाकर तथा माला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव की ध्वजा (नेजा) थामे पैदल यात्रा की। इस भक्तिमय माहौल में लोक कलाकार रिक्खियां गाते हुए मुख्यमंत्री के साथ-साथ चले। 

मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव एवं डालीबाई के समाधि स्थल के किए दर्शन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की पदयात्राबाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक मुख्यमंत्री चले पैदल 1001208365
बाबा के भजनों का लिया आनंद

पदयात्रा समाप्त होने पर मुख्यमंत्री बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि स्थल के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इसके बाद शर्मा डालीबाई के समाधि स्थल भी पहुंचे तथा वहां भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिसर में स्थित जम्मा जागरण स्थल पर बाबा रामदेव की रिक्खियों का श्रवण भी किया

मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव पैनोरमा का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की पदयात्राबाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक मुख्यमंत्री चले पैदल 1001208356
अवलोकन

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव पैनोरमा का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने पैनोरमा में किए गए बाबा रामदेव के जीवन वृतांत के सुंदर चित्रण को सराहा इसके बाद श्री शर्मा ने परिसर में बरगद का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की पदयात्राबाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक मुख्यमंत्री चले पैदल 1001208513
पौधारोपण किया

इस दौरान श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष  प्रहलाद राय टाक, विधायक  छोटू सिंह भाटी, महंत प्रताप पुरी,  बाबू सिंह राठौड, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, समाजसेवी दलपत हिंगड़ा, कवराज सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। वहीं, हैलीपेड पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया

Share This Article