बालोतरा। बालोतरा के ग्राम पादरू में शनिवार को ‘बालोतरा जिला शिक्षा परिवर्तन कार्यक्रम (BDET)’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन द्वारा किया गया।
इस मौके पर शिक्षा, समाज कल्याण और ग्रामीण विकास से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा हुई। राज्यपाल माथुर ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग को पहचान दिलाने की सराहना की और कहा कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। राज्य में 8 हजार से अधिक स्मार्ट क्लास रूम, टैबलेट और इंटरनेट सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ‘प्रखर राजस्थान रीड टू लीड कैंपेन’ के तहत 42 लाख बच्चों को लाभ पहुंचाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीडीईटी कार्यक्रम के तहत ड्रॉपआउट व वंचित बालिकाओं का नामांकन कर उन्हें शिक्षा के साथ रोजगार के काबिल भी बनाया जाएगा।
शिविरों से जनता को राहत, योजनाओं का लाभ सीधे घर-घर तक

मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा का जिक्र करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में गांव-गांव शिविर लगाकर नामांतरण, भूमि विवाद, नल कनेक्शन, बिजली सुधार, पशुपालन, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड जैसे मामलों का तुरंत समाधान किया जा रहा है। 10 हजार गांवों में बीपीएल परिवारों को योजनाओं से जोड़ा जा चुका है।
रोजगार, किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का बड़ा फोकस।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने 1.5 साल में ही 69 हजार युवाओं को नौकरी दी है, और आगामी पांच वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी पूरा होगा।
उन्होंने बताया कि ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं, जिनमें से 4 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स धरातल पर आ चुके हैं। किसानों को 105 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी गई है।
बालोतरा जिले में सड़क, बिजली, शिक्षा और सिंचाई से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें बालोतरा-सिवाना-मोकलसर सड़क, अनार खेती योजना, बफर स्टोरेज, कन्या महाविद्यालय, बस स्टैंड निर्माण प्रमुख हैं।
शिविर में लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र दिए

शिविर में मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राजश्री योजना, लाडो योजना, मंगला पशु बीमा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, मकान पट्टे, दिव्यांग व्हीलचेयर सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए।
बालोतरा जिले में विकास की रफ्तार तेज: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि बालोतरा जिले में हर गांव व कस्बे में विकास योजनाएं तेजी से चल रही हैं। उन्होंने भामाशाहों से राज्य के शिक्षा व समाज कल्याण कार्यों में भागीदारी की अपील भी की।
कई प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद
इस अवसर पर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक हमीर सिंह भायल, अरुण चौधरी, अतुल भंसाली, आदूराम मेघवाल, मोतीलाल ओसवाल, जवेरीलाल ओसवाल, कवि शैलेष लोढ़ा समेत कई जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।