Skip to content

ग्राम पंचायत तिलवाड़ा में जिला कलक्टर यादव ने की रात्रि चौपाल , अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर परिवादों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर

Narpat Mali
2 Min Read
बालोतरा जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव

ब बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तिलवाड़ा में बुधवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान श्री यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को बेहद धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। 

*एक-एक परिवाद को सुना, संवेदनशीलता से कार्रवाई

ग्राम पंचायत तिलवाड़ा में जिला कलक्टर यादव ने की रात्रि चौपाल , अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर परिवादों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर 1001148811
रात्रि चौपाल

रात्रि चौपाल में तिलवाड़ा और आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर पहुंचे। जिला कलक्टर यादव ने प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात रखने का पूरा अवसर दिया। उन्होंने एक-एक परिवाद को अत्यंत धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सुना। ग्रामीणों ने पेयजल की कमी, बिजली आपूर्ति में व्यवधान, सड़क मरम्मत, भूमि संबंधी विवादों और अन्य विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत कीं।

जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सभी शिकायतों को सूना और तुरंत संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल का मुख्य उद्देश्य जनता को राहत पहुंचाना है। हमारा प्रयास रहे कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, बल्कि उन्हें यहीं, मौके पर ही समाधान मिल सके।

त्वरित निस्तारण और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने पर जोर

जिला कलक्टर यादव ने मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, रसद विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी आवेदनों और शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल और विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सेवाओं से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्नर सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार समेत सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-

Share This Article