बाड़मेर. जिले के रीको थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में एक 34 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। महिला की लाश घर के बाथरूम में फंदे से लटकी मिली, जिसके बाद उसके पति ने पुलिस को सूचना देकर इसे आत्महत्या बताया। वहीं, महिला के मायके पक्ष ने इसे हत्या करार देते हुए पति और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला तूल पकड़ता जा रहा है और मृतका के परिजन बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
पति पर अवैध संबंध और टॉर्चर के गंभीर आरोप, सबूतों के साथ भाई ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के भाई हीराराम ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन कमला की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। भाई ने पुलिस को वो वीडियो और फोटो भी सौंपे हैं, जिसमें महिला रोते हुए अपने ऊपर किए गए अत्याचारों का दर्द बयां कर रही है। फोटो में उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान भी दिखाई दे रहे हैं।
हीराराम का कहना है कि कमला का पति मुकनाराम और उसके भाई ठाकराराम उसे लंबे समय से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि मुकनाराम का एक महिला से दो साल से अवैध संबंध है, जिसे कार और दुकान गिफ्ट कर रखी है। इसी बात का विरोध करने पर बहन को बेरहमी से पीटा जाता था।
बहन को जानवरों की तरह पीटा, दो महीने पहले भी शिकायत पर दी थी धमकी
परिजनों का आरोप है कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान इस कदर थे कि उसके कंधे, कमर और पैरों पर जगह-जगह जख्म थे। हीराराम ने कहा कि जब वह दो महीने पहले बहन के साथ मारपीट की शिकायत लेकर ससुराल गया था, तो आरोपियों ने उसे भी पीटा और धमकी दी कि जुबान बंद रखो, वरना जान से मार देंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि समाज के दबाव में बहन को दोबारा ससुराल भेजा गया था, लेकिन वहां उसे 5 दिन तक लगातार टॉर्चर किया गया। मौत से 5 दिन पहले कमला ने अपने मामा को फोन कर बताया था कि उसकी हालत बेहद खराब है, लेकिन उसने खुद को बहुत असहाय महसूस किया और घर लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
परिजनों का धरना जारी, पुलिस जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रमेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। फिलहाल परिजन शव लेने को तैयार नहीं हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
सांसदों ने जताई नाराजगी, पुलिस पर दबाव
घटना ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है। बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और नागौर सांसद ने सोशल मीडिया पर घटना को शर्मनाक बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दोनों सांसदों ने पुलिस अधिकारियों से बात कर त्वरित और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।
रिश्तेदारों की पीड़ा—‘राक्षस प्रवृत्ति के लोगों ने बेटी को मार डाला’
कमला के रिश्तेदार नरसीराम ने कहा कि आरोपी राक्षस प्रवृत्ति के लोग हैं। एक किसान की बेटी को उन्होंने जानवरों की तरह टॉर्चर कर मार डाला। नरसीराम का आरोप है कि आरोपियों ने उसे पाइप से पीटा, घर में कैद कर रखा और लगातार यातना दी।
उन्होंने कहा कि हम न्याय के लिए बैठे हैं। हमारी मांग है कि दोषियों को ऐसी सजा मिले, जो समाज के लिए नजीर बन जाए, ताकि किसी और बेटी के साथ ऐसा बर्बर अत्याचार दोबारा न हो सके।