बालोतरा। मारवाड़ क्रिकेट एकेडमी, बालोतरा के लिए आज का दिन इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होने वाला है। एकेडमी के होनहार और संघर्षशील खिलाड़ी जसवंत सिंह राजपुरोहित को इंडियन ब्लू टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह टीम डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तहत गठित की गई है, जो विशेष रूप से उन खिलाड़ियों के लिए है जो शारीरिक चुनौतियों के बावजूद अपने जुनून और प्रतिभा से क्रिकेट में नई मिसाल कायम कर रहे हैं।
जसवंत सिंह, जिन्हें क्रिकेट जगत में सभी स्नेहपूर्वक ‘जस्सू भाई’ के नाम से जानते हैं, ने अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया है। उनके कप्तान बनने की सूचना मिलते ही पूरे मारवाड़ क्रिकेट एकेडमी में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही बालोतरा सहित पूरे क्षेत्र के खेल प्रेमियों में गर्व और उत्साह का माहौल है।
एकेडमी के प्रशिक्षकों, साथियों और खेल प्रेमियों ने जस्सू भाई को दिल से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और नई ऊंचाइयों की कामना की। जसवंत सिंह का यह चयन न केवल बालोतरा बल्कि पूरे मारवाड़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है कि संघर्ष और मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती।
मारवाड़ क्रिकेट एकेडमी के सचिव राहुल चारण का कहना है कि जसवंत सिंह की यह उपलब्धि यह साबित करती है कि अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी मुश्किल रास्ता मंजिल तक जाने से रोक नहीं सकता। जसवंत सिंह पिछले दस साल से मारवाड़ क्रिकेट एकेडमी बालोतरा में हेड कोच इंटरनेशनल क्रिकेटर इकबाल खान के सानिध्य में अभ्यास कर रहे है और क्रिकेट की बायोमेनिक आधारित कोचिंग ले रहे है।