Skip to content

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में सरहद के मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान के झंडे जलाए

Vikash Mali
5 Min Read
पहलगाम आतंकी घटना को लेकर मुस्लिम समाज में भारी रोष, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे,झंडे जलाए

बाड़मेर।। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर किए गए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की हत्या से हर वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है। मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार की रोज जामा मस्जिद के सम्मुख गांधी चौक में सैकड़ों की तादात में मुस्लिम भाईयों ने काली पट्टी बांधकर पाक का विरोध जाहिर करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं। साथ ही पाकिस्तान के झंडे जलाकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया गया। इस दौरान पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।। कार्यक्रम का आयोजन आम मुस्लिम समाज द्वारा ऑल इंडिया कॉमी एकता कमेटी, टीम बाड़मेर व अखिल भारतीय रैगर महासभा के सहयोग से किया गया।।


इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हाजी गफूर अहमद ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इन आतंकियों को सात ज़मीन से भी नीचे पकड़ कर लाने का काम करेंगे और उनको कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाएंगे।। पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी फतेह मोहम्मद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि शहीदों के परिवार के साथ हम सब खड़े है। हम अपने वतन के लिए मरने मिटने का जज़्बा रखते है।। हमने भारत को बाय चांस नहीं, बाय चॉइस चुना है। हम अपने वतन के हर एक नागरिक के साथ वफादारी और भाईचारे का फर्ज निभाएंगे। जिन आतंकवादियों ने यह कायराना हरकत की है सरकार से उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की मांग करते है।। धनाऊ उप प्रधान सय्यद सूजा मोहम्मद ने घटना पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि हम सब हिन्दुस्तानियों को कंधे से कंधा मिला कर अपने मुल्क को मजबूत करना है और बाहरी दुश्मनों की ना पाक कोशिश को हर हाल में नाकाम करना है। ताकि अपना आपसी भाईचारा बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह की नापाक हरकत करने वाले भले हीं दाढ़ी टोपी पहनकर या पेशानी पर तिलक लगा कर करे।इनका धर्म मजहब से कोई ताल्लुक नहीं होता।। इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली खिलजी ने कड़े शब्दों में आतंकी घटना की निंदा व मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता, जो लोग अपने आपको मुसलमान समझ कर ऐसे घृणित कार्य करते है। वो मुसलमान हो ही नहीं सकते।। वहीं इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि दहशतगर्दियों का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है।। कुरान कहता है यदि किसी व्यक्ति ने एक निर्दोष व्यक्ति का कत्ल किया, तो उसने सारी इंसानियत का कत्ल किया। हमें ऐसे आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए आपसी भाईचारे का पैगाम देना है।। ताकि हमारे मुल्क की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता बरकरार रहे।। इस दौरान टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी असलम खान तंवर, अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, मौलाना सिकंदर अली, कौमी एकता कमेटी के एडवोकेट मुकेश जैन ने मुल्क से मुहब्बत को सर्वोपरि मानते हुए कहा कि आतंकवादी चाहे किसी भी जाति धर्म विशेष का व्यक्ति क्यों न हो हमें मिलकर उसका खात्मा करना होगा।।
पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे व जलाए झंडे: पहलगाम में हुई आतंकी घटना से सभी वर्गों में भारी रोष देखा गया। इस दौरान सैकड़ों की तादात में मुस्लिम भाईयों सहित सर्व समाज के लोगों ने मादरे वतन हिंदुस्तान की जयकार करते हुए आतंकवाद मुर्दाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के भारी रोष के साथ नारे लगाकर पाकिस्तान के झंडे जलाए।।
शहीद मृतकों को दी श्रद्धांजलि, रखा दो मिनट का मौन इस दौरान पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।। वहीं आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने की पीएम मोदी से गुजारिश की।।

Share This Article