राजस्थान के जैसलमेर जिले के सीमावर्ती इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास दो शव बरामद हुए। यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के साधेवाला इलाके की है, जहां रेत के टीलों के बीच एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव पड़े मिले। बताया जा रहा है कि दोनों शव 4-5 दिन पुराने हैं और स्थिति काफी सड़ी-गली अवस्था में हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की टीमें पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। प्रारंभिक जांच में शवों के पास से एक पाकिस्तानी मोबाइल सिम और एक पाक आईडी कार्ड बरामद हुआ है, जिससे यह संदेह गहराया है कि दोनों मृतक पाकिस्तान के नागरिक हो सकते हैं।
संभावित अवैध घुसपैठ की आशंका
प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, यह संभावना जताई जा रही है कि युवक और लड़की पिछले कुछ दिनों में बॉर्डर पार कर भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए होंगे। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह प्रवेश वैध वीजा के जरिये हुआ या वे तारबंदी पार करके रेगिस्तानी रास्ते से भारत में घुसे।
गर्मी और प्यास से मौत की संभावना
मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने बताया कि शवों के आस-पास किसी संघर्ष या हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में प्राथमिक रूप से यह माना जा रहा है कि तेज गर्मी और पानी की कमी के कारण दोनों की मौत हो गई होगी। घटना स्थल दूरदराज के निर्जन इलाके में स्थित है, जहां गर्मी के मौसम में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है।
शव भेजे गए मोर्चरी, जांच जारी
दोनों शवों को रामगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव हो सकेगा। वहीं, दस्तावेजों की सत्यता को भी जांच एजेंसियां पड़ताल में ले रही हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
घटना के बाद जैसलमेर पुलिस और बीएसएफ द्वारा बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। आसपास के ग्रामीण इलाकों में पूछताछ और सर्वे किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन दोनों का भारत आने का मकसद क्या था और इनके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी बॉर्डर पार तो नहीं कर आया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है और हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल किसी आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया गया है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।